Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बैरागढ़ सब्जी मंडी के पास देर रात हुए सड़क हादसा में घायल अज्ञात युवक की हमीदिया अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।

बैरागढ़ पुलिस के मुताबिक शुक्रवा देर रात करीब ढाई बजे सब्जी मंडी के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया था। वहां उपचार के दौरान सुबह पांच बजे हादसा में घायल युवक की मौत हो गई। तलाशी में युवक के पास ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे हादसा में घायल युवक की पहचान हो सके। हादसा में घायल युवक की उम्र लगभग 40-45 वर्ष की थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अपनी विवेचना शुरू कर दी है।बैरागढ़ में शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर में जान गंवाने वाले युवक की पहचान भी नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस टक्कर मारने के बाद भागे वाहन की पहचान करने के लिए सब्जी मंडी के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।