तेज रफ्तार बोरिंग मशीन ने बस समेत बस के इंतजार में खड़ी सवारियों को भी रौंदा

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बिलखिरिया में रायसेन रोड पर सैम कालेज के पास बस स्टाप पर हुआ दर्दनाक हादसा।
बिलखिरिया थाने के एसआइ साहब सिंह इवने ने बताया कि सिलवानी जिला रायसेन निवासी ४५ वर्षीय भूरी बाई गृहिणी थी। रायसेन निवासी ४५ वर्षीय भूरी बाई छावनी स्थित अपनी मां की गमी में शामिल होने के लिए सात दिन पहले आई थी। गुरुवार को सभी कर्मकांड पूरे होने के बाद रायसेन निवासी ४५ वर्षीय भूरी बाई वापस सिलवानी जा रही थी। रायसेन निवासी ४५ वर्षीय भूरी बाई अपने भानजे उदय के साथ रेश्मराव होटल के सामने सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहीं थी। भूरी बाई के अलावा करीब बिलखिरिया छावनी के दो लोगों के साथ उनका पांच साल का बच्चा समेत दर्जनभर से अधिक लोग बस का इंतजार कर रहे थे। तभी रायसेन की ओर से आई एक तेज रफ्तार बोरवेल मशीन (ट्रक) ने पहले आगे खड़ी बस को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस आगे जाकर दूसरी तरफ सड़क से नीचे उतर गई। इसके बाद बोरवेल मशीन वाहन ने बस के इंतजार में खड़ी महिला समेत अन्य लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में भूरी बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घायलों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। बिलखिरिया थाना पुलिस ने बताया कि सिलवानी (रायसेन) निवासी भूरी बाई अपने भांजे उदय के साथ चमड़ा मिल के नजदीक सिलवानी जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। तभी रायसेन की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोरवेल मशीन वाहन ने आगे चल रही बस को टक्कर मार दी। बस से ड्राइवर का कंट्रोल हट गया और उसने सड़क किनारे खड़ी 40 वर्षीय भूरी बाई को कुचल दिया। साथ ही उदय, भंवरलाल व एक अन्य को चपेट में ले लिया। हादसे में भूरी बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं रघुवंशी ब्रदर्स बोरवेल मशीन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।