Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मंगलवारा में रेलवे स्टेशन के पास स्थित तुलसी लाज से अमरावती के फरार दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

मंगलवारा थाना पुलिस के मुताबिक अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर पर अमरावती में दुष्कर्म के कई मामले दर्ज हैं। अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर अमरावती से फरारी काटने के लिए भोपाल आकर तुलसी लाज में रुका हुआ था। इस दौरान उअमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर ने अपना हुलिया भी बदल लिया था। अमरावती पुलिस की सूचना पर भोपाल पुलिस भी सरगर्मी से अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर की तलाश में जुटी थी। आखिरकार अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर को रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल से खोज निकाला। अमरावती पुलिस अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर को  हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि जबलपुर की एक महिला की शिकायत पर भी अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर पर आरोप है कि एक व्यक्ति का नशा छुड़ाने का झांसा देकर अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर ने तीन माह तक उस व्यक्ति की पत्नी के साथ ज्यादती की थी।

वहीं रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में रुके कथित तांत्रिक अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर को अमरावती पुलिस ने मंगलवारा थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।