Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गौतम नगर में दुकानदार द्वारा रुपये मांगने पर युवकों ने दुकान पर पथराव करते हुए की तोड़फोड़।

गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक अयोध्या नगर निवासी नितेश कुमार की गौतम नगर में चाय स्टूडियो के नाम से दुकान है। सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे दुकान पर संजय मिश्रा अपने दोस्त आलोक के साथ पहुंचा था। दोनों ने चाय पीने के बाद दुकानदार से सिगरेट भी ली। सिगरेट पीने के बाद आरोपी संजय मिश्रा बगैर भुगतान किए जाने लगे, तो दुकानदार नितेश ने चाय-सिगरेट के पैसे मांगे। इस परआरोपी संजय मिश्रा ने दुकानदार से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दी। साथ ही फोन करके अपने कुछ दोस्तों को भी मौके पर बुलवा लिया। इसके बाद युवकों ने पथराव करते हुए दुकान चाय स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ भी कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।