वारदात की नियत से घूम रहे हिस्ट्री-शीटर को देशी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गोविंदपुरा में वारदात को अंजाम देने के इरादे से देशी कट्टा और कारतूस लेकर घूम रहे शातिर जेबकट को गिरफ्तार कर लिया है।
गोविंदपुरा एएसआइ वासुदेव सविता ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि एक शातिर जेबकट नसीम खान उर्फ नसीम ब्रेकर आइएसबीटी पर वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। संभवत: नसीम खान उर्फ नसीम ब्रेकर के पास घातक हथियार भी रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रात करीब 12 बजे घेराबंदी शातिर जेबकट नसीम खान उर्फ नसीम ब्रेकर को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर शातिर जेबकट नसीम खान उर्फ नसीम ब्रेकर के पास एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी शातिर जेबकट की पहचान मदर इंडिया कालोनी शाहजहांनाबाद निवासी 24 वर्षीय नसीम खान उर्फ नसीम ब्रेकर पुत्र नौशे खान के रूप में हुई। नसीम शातिर जेबकट के खिलाफ शाहजहांनाबाद, कोहेफिजा और हनुमानगंज थाना में कई अपराध दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपी शातिर जेबकट नसीम खान उर्फ नसीम ब्रेकर के पास से देशी कट्टा और कारतूस बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी शातिर जेबकट नसीम खान उर्फ नसीम ब्रेकर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।