मासूम पर जानलेवा हमला करने वाले सौतेला पिता ही निकला मासूम की मां का भी हत्यारा

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोहेफिजा में आरोपी सौतेले पिता ने आठ साल की मासूम बेटी पर जानलेवा हमला करने से पहले मासूम की मां की भी हत्त्या करना कबूला।
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक टीलाजमालपुरा निवासी ८ वर्षीय प्रीति लोधी पर जानलेवा हमला करने वाले सौतेला पिता मूलत: सागर निवासी तेज सिंह ने पुलिस हिरासत में ८ वर्षीय प्रीति लोधी की माँ संबलपुर उड़ीसा निवासी संगीता उर्फ अनीता की हत्त्या करना कबूला। बुधवार को बालिका की हालत में सुधार आया तो ८ वर्षीय प्रीति लोधी ने पुलिस को अपना बयान दिया। बालिका ने बताया कि सौतेला पिता तेज सिंह उसे मारने की नीयत से सुनसान जगह ले गया था। पिता ने कहा कि तेरी मां को जहां पहुंचाया है वहां तुझे भी पहुंचा दूंगा।पुलिस ने यह बात पता चलने के बाद आरोपी मूलत: सागर निवासी तेज सिंह से कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद मूलत: सागर निवासी तेज सिंह ने बच्ची की मां की हत्या करना स्वीकार किया है।
उधर पुलिस ने जैसे ही बालिका को दो साल पहले मिली अज्ञात महिला के शव की तस्वीर दिखाई गई, तो मासूम ८ वर्षीय प्रीति लोधी रोने लगी। मासूम ८ वर्षीय प्रीति लोधी ने फोटो देखकर बताया कि यह उसकी मां संगीता उर्फ अनीता की ही तस्वीर है। सौतेले पिता के साथ मासूम ८ वर्षीय प्रीति लोधी अपनी मां सहित रहती थी, लेकिन एक दिन अचानक मां संगीता लापता हो गई थी। मासूम ८ वर्षीय प्रीति लोधी अपने सौतेले पिता से रोज अपनी मां के बारे में पूछती थी लेकिन पिता ने दूसरी महिला को घर पर रख लिया था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या, हत्या के प्रयास के आरोप में मासूम ८ वर्षीय प्रीति लोधी के सौतेले पिता मूलत: सागर निवासी तेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।