Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 कोलार में चलती डायल 100 से कूदकर जख्मी हुए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

 कोलार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमरावत कलां निवासी 40 वर्षीय मुकेश लोधी की निजी अस्पताल में मौत हो गई।मुकेश लोधी को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।मुकेश लोधी के गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मचछरदानी का वितरण किया जा रहा थां। इसमें गांव वालों से आशा कार्यकर्ता दो-दो सौ रुपये मांग रही थीं, जिसका मुकेश लोधी ने विरोध किया। इस पर आशा कार्यकर्ता ने अपने पति को गांव में बुलवा लिया।बाद में मुकेश और आशा कार्यकर्ता के बीच विवाद होने लगा। तभी आशा कार्यकर्ता के पति ने कोलार थाने फोन लगाकर डायल 100 को बुला लिया।पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर  मुकेश लोधी को मामले में हिरासत में लिया था। पुलिस का कहना है कि मुकेश लोधी चलती डायल 100 से कूदकर जख्मी हो गया था।मुकेश लोधी को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं मृतक के भाई पद्म सिंह लोधी ने बताया कि मंगलवार शाम को जेपी अस्पताल से वीडियो काल पर भाई मुकेश की शक्ल दिखाई और बोले कि मुकेश लोधी अस्पताल में भर्ती है। भाई की नाजुक हालत को देखकर स्वजन उसे शाहजहांनाबाद के एलबीएस अस्पताल लेकर आ गए थे। जहां पर बुधवार तड़के मुकेश लोधी की मौत हो गई। शाहजहांनाबाद थाने की पुलिस आई और हमारे भाई के शव को जबरन वाहन से पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी। मैंने विरोध किया तो पुलिस ने धमकाया। बाद में जबरन मुकेश के शव को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में युवक के शव का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुकेश लोधी चलती डायल 100 कूद गया था। इसमें उसे गंभीर चोट लगी है। मामले की जांच जारी है।