फर्जी तरीके से प्लॉट बेचन वाले सोयायटी अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दो प्लॉट को फर्जी तरीके से बेचन वाले सोयायटी अध्यक्ष और एक सदस्य के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
निशातपुरा एएसआई सत्येन्द्र चौबे ने बताया की करोंद स्थित सईद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को सहकारी गृहनिर्माण संस्था मर्यादित करोंद द्वारा बनाया गया था। वर्तमान में सोसायटी भंग है तथा सहकारिता विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव को यहां का प्रशासक नियुक्त किया गया है। वर्ष 2017 में सईद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के बारे में शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि कॉलोनी के दो प्लॉट लेआउट के दायरे को दरकिनार कर बेचे गए हैं। प्लॉट के साथ ही सरकारी जमीन को भी बेच दिया गया है।
निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मामले की जांचं कराई तो पता चला कि वर्ष 2001 व 2003 में दो प्लॉट बेचे गए थे। इस फर्जीवाड़े में तत्कालीन संस्था के अध्यक्ष शामिल थे। वहीं तत्कालीन अध्यक्ष की मौत हो चुकी है। तत्कालीन अध्यक्ष ने एक लाख रुपए के बदले में एक प्लॉट का सौदा कर लिया था। जबकि दूसरा प्लॉट दूसरे अध्यक्ष मुगलउद्दीन फारुखी के समय बेचा गया था। मामले में उप पंजीयक द्वारा भी जांच की गई थी । इस जांच के बाद रिपोर्ट सहकारियात निरीक्षक द्वारा पुलिस को सौंप दी गई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संस्था के अध्यक्ष मुगीलउद्दीन फारुखी तथा सदस्य मो.खान के खिलाफ धोखाधड़ी व साजिश रचने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।मामला करीब 23 साल पुराना है उप पंजीयक की ओर से आई रिपोर्ट बाद प्रकरण दर्ज किया गया है।