Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मिनाल रेसीडेंसी में पुलिस ने शनिवार को नए सिरे से कार्रवाई करते हुए बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार  मिनाल रेसीडेंसी में गेट नंबर चार के पास गुना से मजदूरी करने आए परिवार के साढे छह माह के मासूम बच्चे को आवारा कुत्ते उठाकर ले गया और नोंच-नोंचकर मार डाला था। घटना के समय मां बच्चे को जमीन पर लिटाकर पास ही मजदूरी कर रही थी। जब लोगों ने शोर मचाया तो बच्चे के स्वजनों को जानकारी लगी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने स्वजनों को बिना पोस्टमार्टम कराए बच्चे का शव सौंप दिया था। क्षत-विक्षत हालत में मिले बच्चे के शव को मजदूर परिवार ने दफना दिया था। घटना बुधवार की है।

मामले के बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने के लिए वृहद अभियान चलाने के निर्देश नगर निगम को दिए है। वहीं, मृतक बच्चे के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई गई है। इसके अलावा 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि जल्द पहुंचाई जाएगी। भोपाल कलेक्टर ने आवारा कुत्तों को छोड़ने वाले लोगों पर एफआईआर कराने को भी कहा है।

खबर वॉयरल होने पर जब मामले ने तूल पकड़ा और मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को लगी, तब पुलिस दोबारा सक्रिय हुई और स्वजन की निशानदेही पर बच्चे के शव को कब्र से निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।