Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

हर्राखेड़ा शासकीय उमावि के अतिथि शिक्षक खुदकुशी मामले में डीपीआइ ने जारी किया प्राचार्य के निलंबन का आदेश। 

 मामले में गुनना थाना पुलिस ने हर्राखेड़ा शासकीय उमावि के अतिथि शिक्षक खुदकुशी मामले में स्कूल प्राचार्य समेत तीन लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। घटना वाले दिन से ही प्राचार्य बिना बताए स्कूल से गायब हो गए थे।स्कूल प्राचार्य प्रकाश विजयवर्गीय के गायब होने के बाद भी विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब गिरफ्तारी के करीब 21 दिन बाद प्राचार्य प्रकाश विजयवर्गीय को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

अतिथि शिक्षक खुदकुशी मामले में अशोक नगर निवासी आकाश यादव हर्राखेड़ा शासकीय अरविंद भार्गव हायर सेकेंडरी स्कूल में बतौर अतिथि शिक्षक नौकरी कर रहे थे। तीन माह पूर्व  अक्टूबर को अतिथि शिक्षक आकाश ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी। आकाश के पास मिले सुसाइड नोट में अतिथि शिक्षक आकाश ने आरोप लगाए थे कि आरोपी प्राचार्य प्रकाश विजयवर्गीय अतिथि शिक्षक आकाश के स्थान पर अपने साले को रखना चाहते हैं। अतिथि शिक्षक छगनलाल शाह और नरेंद्र दुबे, प्रिंसिपल के साथ मिलकर अतिथि शिक्षक आकाश को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे थे ।

हर्राखेड़ा शासकीय उमावि के अतिथि शिक्षक खुदकुशी मामले में लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त ने गिरफ्तारी के 21 दिन बाद फरार प्राचार्य प्रकाश विजयवर्गीय को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने आयुक्त को 19 दिसंबर को आरोपित प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव भेजा था। जिस पर 21 दिन बाद कार्रवाई की गई है।