Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

शाहपुरा में होटल में कालेज छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी इंस्टाग्राम-फ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शाहपुरा पुलिस के अनुसार शाहपुरा निवासी 22 वर्षीय कालेज छात्रा एमपीनगर के कालेज से पढ़ाई कर रही है।इंस्टाग्राम पर शाहपुरा निवासी 22 वर्षीय कालेज छात्राकी दोस्ती आरोपित राहुल अहिरवार से हो गई थी। दोनों के बीच आनलाइन बातचीत होने लगी। दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ने पर नवंबर 2023 में आरोपित राहुल अहिरवार ने छात्रा को घूमने के लिए बुलाया। छात्रा जब मिलने के लिए आई तो राहुल उसे त्रिलंगा के एक होटल में लेकर गया। यहां पर डरा-धमकाकर आरोपित राहुल अहिरवार ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित राहुल अहिरवार ने छात्रा के अश्लील फोटो भी खींच लिए। फोटो को इंटरनेट पर वॉयरल करने की धमकी देकर आरोपित राहुल अहिरवार ने छात्रा को चुप करा दिया। 
 पिछले दिनों आरोपित राहुल अहिरवार ने जब फिर से मिलने का दबाव बनाने की कोशिश की तो छात्रा ने अपने भाइयों को पूरी बात बता दी। भाइयों ने राहुल और उसके घर वालों से बात की तो राहुल ने कहा वह छात्रा से शादी कर लेगा। तीन दिन पहले आरोपित राहुल अहिरवार ने अचानक ही शादी करने से मना कर दिया। पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। शाहपुरा पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर आरोपित राहुल अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है।