Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 जहांगीराबाद से नेहरूनगर के पांच किमी के क्षेत्र में शातिर बदमाशों के गिरोह ने हाथों में डंडे, तलवार और बैसवाल के डंडे लेकर घर के बाहर खड़े वाहन करीब 12 कारों मेेंं तोड़फोड़ कर दी। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शातिर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देकर शातिर बदमाशों के गिरोह ने हाथों में तलवार लेकर बाइक और स्कूटर से सड़कों पर लहराकर घर के बाहर खड़े वाहन करीब 12 कारों मेेंं तोड़फोड़ कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित नेहरूनगर के पहले जहांगीराबाद वसुन्धरा कालोनी में जमकर अपने साथी का जन्मदिन मना रहे थे।लोगों ने शोर मचाने से मना किया तो आरोपित वाहनों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी है। बदमाशों ने एसयूवी के करीब पांच वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर दी । मो. रियाज, पवन यादव , राहुल यादव,नवजीत सिंह बाथम के करीब छह एसयूवी वाहन तोड़ दिए गए ।
 मामले की शिकायत मैरिज गार्डन संचालक रूपेश यादव ने पुलिस से की। मैरिज गार्डन संचालक की शिकायत पर जहांगीराबाद पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज की है।

वहीं कमला नगर इलाके के रहवासी इन दिनों बदमाशों के आतंक से परेशान हैं। चार सालों में वाहनों में तोड़फोड़ की यहां करीब 75 से ज्यादा वारदात हो चुकी हैं, लोगों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई तो करती है, लेकिन सिर्फ लीपापोती वाली। वह एफआइआर दर्ज न कर मामले को कच्ची एफआइआर यानी एनसीआर में कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लेती है। इससे बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है और वह बच जाते हैं। 

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और व्यापारियों के घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी । इससे यहां रहने वाले लोग दहशत में हैं। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित व्यवसायी मनीष होटवानी, विकास कुमार ने कमला नगर थाने में की है।