Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 अवधपुरी में सौतेला पिता अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी कर प्रताडित कर रहा था, तंग आकर नाबालिग बेटी ने महिला थाने में एफआइआर दर्ज करा दी। 

 अवधपुरी पुलिस के मुताबिक पीड़ित नाबालिग छात्रा अपनी मां और सौतेले पिता के साथ रहती है। पीड़ित नाबालिग छात्रा की मां अपने दूसरे पति पर इतना भरोसा करती थी कि दूसरे पति का नाम ही पीड़ित नाबालिग छात्रा की मार्कशीट, आधार कार्ड में लिखवाया था। पीड़ित नाबालिग बेटी भी सौतेले पिता को ही अपना सगा पिता समझती थी, आरोपित करीब डेढ़ माह से पीड़ित नाबालिग छात्रा को बुरी तरह से मानसिक और शरीरिक रूप से प्रताडित कर रहा था। पीड़ित नाबालिग छात्रा की मां की गैर हाजिरी में आरोपी सौतेला पिता पीड़ित नाबालिग छात्रा को अकेला पाकर गलत हरकत करता था। कई बार विरोध करने के बाद भी आरोपी सौतेला पिता की हरकत कम नहीं हो रही थी। दो दिन पहले भी पीड़ित नाबालिग छात्रा इसी तरह से छेड़खानी की तो पीड़ित नाबालिग बेटी ने पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बता दिया था। बाद में मां ने महिला थाने पहुंचकर आरोपी सौतेला पिता पर एफआइआर दर्ज करवा दी। आरोपी सौतेला पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।