बेखौफ बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर मारी तलवार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
ऐशबाग में बेखौफ बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर तलवार मारकर घायल कर दिया। करीब आधा घंटे तक आतंक मचाने के बाद बेखौफ बदमाश भाग निकले।
ऐशबाग पुलिस के अनुसार मोहम्मद साहब ऐशबाग इलाके में रहते हैं। ऐशबाग निवासी मोहम्मद साहब ने अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपने घर पर थे। तभी अचानक अरमान, शफीक, बच्चा, अदनान, अमन, फरदीन, मुन्ना और अन्य साथी हथियार लेकर पहुंचे। हमलावरों ने घर से बाहर बुलाकर मोहम्मद साहब के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। मोहम्मद साहब ने जब विरोध किया तो हमलावर बदमाशों ने ऐशबाग निवासी मोहम्मद साहब के साथ झूमाझटकी करते हुए तलवार से हमला कर दिया। साथ ही वहां खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। लगभग आधे घंटे तक वहां पर जमकर उत्पात मचाया। लोगों ने हमले की सूचना पुलिस को दी और जब तक पुलिस पहुंची, तो सभी वहां से फरार हो गए।बेखौफ बदमाशों के हमले से इलाके में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आरोपित फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उनकी तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।पुलिस आरोपी अरमान, शफीक, बच्चा, अदनान, अमन, फरदीन, मुन्ना और अन्य साथीयों की तलाश कर रही है।पुलिस आरोपीयों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है।