Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कमला नगर भदभदा रोड पुलिस बटालियन की साढ़े चार एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जालसाजों ने हड़प ली। 

कमला नगर एसआइ शैलेंद्र सिंह कुश्ववाह ने बताया कि रणजीत सिंह राठौर 25वीं बटालियन में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं। डीएसपी रणजीत सिंह राठौर ने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि 1956 में प्रेमपुरा में साढ़े चार एकड़ जमी 25वीं बटालियन की थी। लेकिन जालसाज करीम उल्ला ने पुलिस बटालियन की साढ़े चार एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर सोसायटी को बेच भी दी। सबसे बड़ी बात अब वहाँ बड़ी आबादी भी बस चुकी है।मामले का खुलासा होने पर डीएसपी रणजीत सिंह राठौर ने लिखित में शिकायत की थी। साथ ही डीएसपी रणजीत सिंह राठौर ने विभाग से जुड़े दस्तावेज भी प्रस्तुत किए थे। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया। अब पुलिस जांच के आधार पर आरोपित की पहचान करेगी, पुलिस को जांच दौरान शासकीय दस्तावेज में ओवर राइटिंग भी मिली है। पुलिस जांच के दौरान शासकीय दस्तावेज में छेड़छाड़ की पुष्टी के आधार पर अज्ञात आरोपित की पहचान की जा रही है।