पैदल जा रहे अस्पताल कर्मचारी से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर हुए फरार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बागसेवनिया में विद्या नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास मोबाईल पर बात करते पैदल जा रहे अस्पताल कर्मचारी से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर ले गए।
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय संदीप मेवाड़ा निजी अस्पताल में मेल नर्स हैं। 26 वर्षीय मेल नर्स संदीप मेवाड़ा अस्पताल के ही एक कमरे में रहते हैं। 26 वर्षीय मेल नर्स संदीप रोजाना सुरेंद्र पैलेस के पास होटल में खाना खाने जाते हैं। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे 26 वर्षीय मेल नर्स संदीप मेवाड़ा होटल से खाना खाने के बाद पैदल ही अस्पताल लौट रहे थे। इसी दौरान 26 वर्षीय मेल नर्स संदीप मेवाड़ा मोबाइल पर किसी से बातचीत करते हुए चल रहे थे। संदीप जैसे ही विद्या नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, वैसे ही पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने पैदल का मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले। अस्पताल कर्मचारी ने दौड़कर पीछे भागते हुए बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वे तेजी से बाइक भगाते हुए फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने संदीप को धक्का दिया था, जिससे मोबाइल जमीन पर गिरा और बदमाश फोन उठाकर भाग निकले।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में बलपूर्वक चोरी करने का केस दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस मोबाइल लुटेरों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।