Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

निशातपुरा में अपनी बुआ के साथ अस्पताल में बेटी और नाती से मिलकर घर लौटने के दौरान सड़क-दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत।  

 निशातपुरा एसआई कोमल सिंह ने बताया कि पंचवटी कालोनी करोंद निवासी 45 वर्षीय गंगाराम पुत्र केवलराम यादव मिस्त्री का काम करता था। पिछले दिनों करोंद निवासी 45 वर्षीय गंगाराम की बेटी ने बच्चे को जन्म दिया है। करोंद निवासी 45 वर्षीय गंगाराम मंगलवार को अपनी बुआ भागवती के साथ भानपुरा स्थित अस्पताल में बेटी और नवजात नाती को देखने पहुंचा था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे अस्पताल से घर लौटते समय पीपुल्स अस्पताल के सामने करोंद निवासी 45 वर्षीय गंगाराम की बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। दुर्घटना में गंगाराम के सिर व पेट में गंभीर अंदरूनी चोट आई थी। वहीं करोंद निवासी 45 वर्षीय गंगाराम की बुआ के कंधे में मामूली चोट लगी थी। गंभीर रूप से घायल गंगाराम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार के दौरान शुक्रवार को करोंद निवासी 45 वर्षीय गंगाराम की मौत हो गई।पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।