Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

तलैया में स्कूल वैन चालक को आया हार्ट अटैक,अस्पताल पहुंचने से पहले ही २७ वर्षीय स्कूल वैन चालक की हुई मौत। 

तलैया पुलिस के मुताबिक  नई बस्ती टीला जमालपुरा निवासी २७ वर्षीय सुनील साहू बिलाबाेंग स्कूल की वैन चलाता था। हर रोज की तरह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकला था। बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद टीला जमालपुरा निवासी २७ वर्षीय सुनील साहू वापस आ रहा था, रास्ते में रेत घाट से गुजरते समय अचानक वैन चालते समय टीला जमालपुरा निवासी २७ वर्षीय सुनील साहू के सीने में तेज दर्द उठा, टीला जमालपुरा निवासी २७ वर्षीय सुनील साहू ने वैन को सड़क किनारे रोका और सीट पर करहाने लगा, टीला जमालपुरा निवासी २७ वर्षीय सुनील साहू को तड़पता देख आते - जाते लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची  पुलिस ने राहगीराें की मदद से टीला जमालपुरा निवासी २७ वर्षीय सुनील साहू को अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल पहुंचने से पहले ही टीला जमालपुरा निवासी २७ वर्षीय सुनील साहू की मौत हो चुकी थी। शुरूआत जांच में टीला जमालपुरा निवासी २७ वर्षीय सुनील साहू को हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है।पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।