मां के बर्थ-डे पर झुमके खरीदने के बहाने ज्वैलरी-शॉप में घुसा युवक डेढ़ लाख के झुमके लेकर हुआ फरार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
चौक बाजार में सराफा कारोबारी की दुकान में मां के बर्थ-डे पर झुमके खरीदने के बहाने घुसे युवक डेढ़ लाख के तीन जोड़ी झुमके लेकर हुआ फरार।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि चौक बाजार निवासी ५५ वर्षीय विकास अग्रवाल अपने घर के निचले हिस्से में अश्विनी ज्वेलर्स नाम से सराफा दुकान चलाते है। मंगलवार शाम करीब छह बजे चौक बाजार निवासी ५५ वर्षीय विकास अग्रवाल अपने बेटे अश्विन के साथ दुकान पर ग्राहकों को सामान दिखा रहे थे। तभी एक अज्ञात युवक चौक बाजार निवासी ५५ वर्षीय विकास अग्रवाल के पास पहुंचा और बोला कि मेरी मां का बर्थ-डे है, मुझे मां को सोने के झुमके गिफ्ट करना है। यह सुनकर विकास अग्रवाल के बेटे अश्विन ने काउंटर पर आरोपी युवक को सोने के झुमके दिखाना शुरू कर दिया। अभी विकास अग्रवाल के बेटे अश्विन आरोपी युवक को झुमके के अन्य डिजाइन दिखा ही रहे थे, तभी आरोपी युवक काउंटर से सोने के तीन जोड़ी झुमके उठाकर तेजी से भाग निकला। जब तक चौक बाजार निवासी ५५ वर्षीय विकास अग्रवाल कुछ समझ पाते और आ आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास करते, आरोपी युवक गलियों के रास्ते इब्राहिमपुरा की ओर भाग गया। चोरी हुए झुमकों की कीमत डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। वारदात के बाद चौक बाजार निवासी ५५ वर्षीय विकास अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फरियादी चौक बाजार निवासी ५५ वर्षीय विकास अग्रवाल ने आरोपित के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया।
शिकायत मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है, जिसमें आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है।