सड़क पर लगे सोलर ब्लिंकर से अनियंत्रित हुई स्कूटी से गिरी महिला की हुई मौत

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन में आइटीआइ तिराहे पर सड़क पर पति व बच्चे के साथ स्कूटी से एमपी नगर जा रही महिला हुई हादसे का शिकार।
अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार पटेल नगर, पिपलानी निवासी ४५ वर्षीय दीपा भद्रा पति रंजन भद्रा गृहणी थीं। बुधवार सुबह पटेल नगर निवासी ४५ वर्षीय दीपा भद्रा अपने पति रंजन भद्रा के साथ स्कूटी से एमपी नगर की ओर जा रही थीं। साथ में पटेल नगर निवासी ४५ वर्षीय दीपा भद्रा का आठ वर्ष का बेटा भी था। जैसे ही पटेल नगर निवासी ४५ वर्षीय दीपा भद्रा आइटीआइ तिराहा पर पहुंचे थे, तभी रोड पर लगे सोलर ब्लिंकर से स्कूटी का पहिया गुजरा और स्कूटी अनियंत्रित होकर डगमगा गई।अनियंत्रित हुई स्कूटी से स्कूटी पर पीछे बैठी दीपा भद्रा घबराकर सड़क पर पर गिर गईं। इस हादसे में पटेल नगर निवासी ४५ वर्षीय दीपा भद्रा के सिर में गंभीर चोट आई थी। महिला का पति पटेल नगर निवासी ४५ वर्षीय दीपा भद्रा को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां कुछ ही देर बाद पटेल नगर निवासी ४५ वर्षीय दीपा भद्रा की मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने पटेल नगर निवासी ४५ वर्षीय दीपा भद्रा के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना भी किया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।