Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 अरेरा कालोनी में सराफा कारोबारी के बंगले में घुसकर चाकू की नोक पर लूट-पाट करने वाले तीनों लुटेरे हुए गिरफ्तार।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरेरा कालोनी में बुधवार शाम सराफा महासंघ भोपाल के अध्यक्ष सुशील धनवानी के बंगले में घुसकर लूट की वारदात करने वाले तीनों लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक लुटेरे को घटना को अंजाम देने के बाद भागते समय पड़ोसी के सिक्युरिटी गार्ड द्वारा दबोच लिया गया था। बाकी दो लुटेरों  को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया। गुरुवार को पुलिस एक लुटेरे को सराफा कारोबारी के बंगले पर लेकर पहुंची और जानने का प्रयास किया कि वारदात को कैसे अंजाम दिया था।

  न्यू मार्केट में अनमोल ज्वेलर्स के मालिक सुनील धनवानी के अरेरा कालोनी ई-4 स्थित अनुश्री अस्पताल के पीछे आवास पर बुधवार शाम करीब सात बजे तीन लुटेरों ने धावा बोला था और पत्नी के गले पर चाकू अड़ाकर अलमारी में रखा नगदी, जेवर से भरा बैग उठाकर फरार हो गए थे। इस बीच लुटेरे घबराहट में पैसे से भरा एक बैग मौके पर छोड़ गए। तीनों आरोपित उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात करते हुए कैद हो गए थे। 

ज्वेलर्स सुशील धनवानी ने बताया कि शाम 6:50 बजे तीन आरोपी उनके घर पर आए।पत्नी कीर्ति को लगा कि शायद कर्मचारी आए हैं, इसलिए दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोलते ही तीनों अंदर आए और कीर्ति को धक्का देकर गिराया और घसीटते हुए, दूसरे कमरे में लेकर चले गए। इसके बाद अलमारी की चाबी मांगी। पत्नी कीर्ति के चाबी न देने पर अलमारी को तोड़ा और रखे एक करोड़ रुपये से ज्यादा नकद वाले बैग व जेवरात ले गए। इसके अलावा लुटेरों ने पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीना व मोबाइल लेकर फरार हो गए। ज्वेलर्स सुशील धनवानी ने बताया कि उक्त राशि एक जमीन के सौदे में मिली थी।

वहीं अरेरा कालोनी ई-4 अनुश्री अस्पताल के पीछे रहने वाले सुशील धनवानी के बेटे गोल्डी ने बताया कि संदेही देवा है, जो पीछे गुमठी लगता है। वह पहले भी आपराधिक वारदात में शामिल रहा है। गुमठी संचालक आरोपी देवा मौके से पकड़ा गया है। आरोपी देवा पकड़ाने पर  गुमराह करने लगा कि लुटेरे उस तरफ भागे हैं।