Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

प्रशासन ने शहर के दुकानदारों से रात 11 बजे तक बाजार बंद करने के दिए निर्देश के बावजूद देर रात तक कई दुकानें खुली नजर आईं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने बाजारों में पहुंचकर व्यापारियों को निर्देश दिए थे कि अपनी दुकानों को रात 11 बजे पूरी तरह से बंद कर लें। चेतावनी भी दी गई थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पुलिस कार्रवाई करेगी।प्रशासन ने शहर के दुकानदारों से बुधवार से रात 11 बजे तक बाजार बंद करने की ताकीद की थी। इसके बावजूद नए और पुराने शहर में रात में चाय, पान की गुमठियां और रेस्टोरेंट खुले देख गए। लोगों की संख्या भी इन पर नजर आ रही थी। खास बात यह है कि इन खुली दुकानों को बंद कराने के लिए पुलिस और प्रशासन को कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा।

 लेकिन नए शहर के न्यू मार्केट में दुकानें 11 बजे के बाद भी खुली देखी गईं। रात के समय रंगमहल चौराहे पर चाय और पान की दुकानें खली हुई थीं। अशोका गार्डन में भी पूरी तरह से बाजार खुले रहे।10 नंबर मार्केट में भी दुकान खुली देखी गईं। इस बारे में जब व्यापारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि वह दुकान बंद करके बस जा ही रहे हैं। जो ग्राहक खड़े हैं, बस उनको निपटा रहे हैं।