इंडियन ऑयल डिपो के सामने खड़े डीजल टैंकर के टायरों में युवक ने लगा दी आग, गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
छोला के भानपुर में मंगलवार आधी रात को मानसिक विछिप्त युवक ने इंडियन ऑयल डिपो के सामने खड़े डीजल टैंकर के दो टायरों में आग लगा दी।
छोला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि शिकायतकर्ता टूरिस्ट बस ड्राइवर शिव नगर छोला निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे इंडियन ऑयल डिपो के सामने सड़क किनारे बस खड़ी कर घर जा रहे थे। इसी दौरान टूरिस्ट बस ड्राइवर राजेंद्र साहू ने देखा कि डिपो के सामने खड़े डीजल टैंकर के टायर जल रहे थे। टूरिस्ट बस ड्राइवर राजेंद्र साहू ने शोर मचाया तो एक बदमाश मौके से भागा और ड्राइवर राजेंद्र साहू की बस का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगजनी और वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
वहीं छोला थाना प्रभारी ने बताया कि सागर निवासी 27 वर्षीय आरोपी ब्रजेश अहिरवार फिलहाल अपने मायके भानपुर में रह रही गर्भवती पत्नी से मिलने भोपाल आया था। रात को वह टैंकर के पास आग जलाकर ताप रहा था। आशंका जताई गई कि इसी अलाव से टायरों में आग लगी। आग देखकर लोगों ने शोर मचाया तो सागर निवासी 27 वर्षीय आरोपी ब्रजेश अहिरवार ने भागने के लिए बस का शीशा तोड़ दिया। जांच के दौरान पता चला कि शख्स मानसिक परेशानी से जूझ रहा था। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।