Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार में विवाहिता की खुदकुशी मामले में स्वजनों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति और ससुराल पक्ष पर एफआइआर दर्ज कर ली है। चूनाभट्टी संभाग एसीपी अंजली रघुवंशी ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 को ट्यूलिप हाइट्स कजलीखेड़ा कोलार निवासी ३२ वर्षीय प्रीति उरमालिया ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। कोलार थाना पुलिस ने प्रीति उरमालिया मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच भेजी थी।जांच के बाद मृतका प्रीति उरमालिया के स्वजनों को बयान के लिए बुलाया गया था। बयानों में मृतका प्रीति उरमालिया के पति अश्वनी सिंह, देवर शिवेंद्र सिंह समेत ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए थे। मामले में जांच के बाद पति समेत ससुराल पक्ष पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की तलाश जारी है। मृतक महिला प्रीति उरमालिया का पति अश्वनी सिंह गुजरात के अहमदाबाद शहर में नौकरी करता है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।