पूजा करते वक्त दीये से वृद्ध महिला की साड़ी में लगी आग,मौत

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गोविंदपुरा,शक्ति नगर में पूजा करते वक्त दीये से साड़ी में लगी आग में झुलसी वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि शक्ति नगर निवासी ६० वर्षीय भारती खरे गृहणी थी। 25 दिसंबर को पूजा करते वक्त दीये से शक्ति नगर निवासी ६० वर्षीय भारती खरे के कपड़ों में आग लग गई थी। पति ने किसी तरह आग बुझाकर शक्ति नगर निवासी ६० वर्षीय भारती खरे को एम्स में भर्ती कराया था। जहां पर मंगलवार को उपचार के दौरान शक्ति नगर निवासी ६० वर्षीय भारती खरे की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को मनमोहन सिंह का शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।