नाबालिग छात्रा ने अपने घर में फांसी लगा कर दी जान,मामला संदिग्ध

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
हबीबगंज में बारह नंबर मल्टी निवासी दसवीं कक्षा में तीन बार फेल हो चुकी नाबालिग ने अपने घर में फांसी लाग कर जान दे दी। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हबीबगंज एसआई कमल सिंह ने बताया कि बारह नंबर मल्टी निवासी १६ वर्षीय रिया ओसवाल पिछले साल दसवीं की परीक्षा में फेल हो गई थी, उससे पहले भी इसी परीक्षा में शामिल हुई थी और अनुतीर्ण हो चुकी थी।। इस कारण परिजनों ने १६ वर्षीय रिया ओसवाल की पढ़ाई बंद करा दी थी। माता-पिता और दो भाई निजी काम करते हैं। सोमवार को रिया घर पर अकेली थी, तभी १६ वर्षीय रिया ओसवाल ने पंखे से रस्सी का फंदा बांध कर फांसी लगा ली। शाम करीब छह बजे मां के घर लौटने पर घटना का पता चला।पड़ोसियों की मदद से लड़की को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने १६ वर्षीय रिया ओसवाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।