अवैध हथियार खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
mp03.in संवाददाता भोपाल
बड़वानी पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी करने वाले चार सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह से पांच अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ आम्रर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार एसपी बड़वानी निमिष अग्रवाल ने विगत दिनों कस्बा पलसूद एवं आस-पास के क्षेत्रों में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने एवं तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिता रावत ने एसडीओपी राजपुर दिवाकर सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी रंजना गोखले के नेतृत्व में टीम गठित की।
25 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम उण्डी खोदरी पलसूद में कुछ संदिग्ध लोग अवैध हथियारों को खरीदने-बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने उण्डी खोदरी से गुड्डु पिता दिवानसिंग जाट निवासी दत्यानी माजरा खेलिया कल्याणपुर उ.प्र., विजय कुमार पिता समयपाल सिंग जाट निवासी जिनाय तह अनूपशहर जिला बुलंदशहर उ.प्र., मनोज पिता सतपाल सिंह चौधरी निवासी होंडा थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर और जीवन पिता धर्मपाल सिंह 24 साल निवासी नुरपुर करणपुर शिवनल्ला जिला बुलंदशहर उ.प्र. को पकड़ा। व्यक्तियों से उण्डी खोदरी आने के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने उण्डीखोदरी के तौपसिंह पिता चतर सिंह व कोकसिंह पिता चतरसिंह निवासीगण उण्डी खोदरी पलसूद से पांच पिस्टलें पचास हजार रूपये मे खरीदना बताया। आरोपी की निशानदेही पर ग्राम रेवज्या में तुकाराम के खेत के पास मेड से 5 देशी पिस्टल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह मोबाईल से अवैध हथियार बेचने वालों से संपर्क कर अवैध हथियार की खरीद फरोक्त कर अवैध हथियारों से घटना को अंजाम दे रहा था।
इनकी अहम भूमिका । कार्यवाही में थाना प्रभारी पलसूद उप निरीक्षक रंजना गोखले, उप निरीक्षक गिरधारीलाल चौहान, सहायक उप निरीक्षक महैन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक जगदीश तथा दीपक का विशेष योगदान रहा।