स्पेशल डीजी निलंबित, बेटी ने बताया पिता को बेकसूर

mp03.in संवाददाता भोपाल
पत्नी से बेरहमी से मारपीट के विडियो के बाद गृह विभाग ने स्पेशल डीजी पुरूषोत्तम शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण के एवज में प्राप्त जवाब असंतोषप्रद और असमाधानकारक पाए जाने पर राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से घरेलू हिंसा और नेतिक पतन के प्रथम द्रष्टया कदाचारण के दृष्टिगत स्पेशल डीजी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय संबंध कर दिया है। इधर, स्पेशल डीजी के पक्ष में उनकी बेटी देवांशी गौतम खुलकर सामने आ गई हैं। देवांशी ने अपने पिता का समर्थन करते हुए सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होेने पिता को बेकसूर बताते हुए अपनी मां को मानसिक तौर पर बीमार बताया है। उन्होंने बताया है कि उनकी मां पहले भी वह घर में आग लगाने की कोशिश कर चुकीं हैं। देवांशी ने कहा कि मेरी मां मेरे पिता को और मुझे बर्बाद कर देना चाहती हैं। इसलिए पारिवारिक झगड़ों में वे पिता को भड़कातीं भी हैं।