मकान में हिस्सेदारी को लेकर विवाद में मारा चाकू
Share on social media
mp03.in संवाददाता भाेपाल
बजरिया में नाना के मकान में हिस्सेदारी को लेकर मामा के बेटों और बहू ने मिलकर युवक से मारपीट उसके पेट में चाकू घोंप दिया। पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार 36 वर्षीय वसीमुद्दीन अग्रवाल नर्सिंग होम के पास परिवार सहित रहता है। उसके पड़ोस में उसके नाना का पुस्तैनी मकान है, जिसमें मामा के बेटे शावर और सलमान परिवार के साथ रहते हैं। वसीमुद्दीन की मां और सलमान के पिता भाई बहन हैं। नाना के निधन के बाद दोनों भाई-बहन उक्त मकान में अपना हक जताते हैं।
वसीमुद्दीन की मां का तर्क है कि पिता के पैतृक मकान में उसे भी हिस्सा मिलना चाहिए, जबकि आरोपी पक्ष उसे मकान में हिस्सेदारी देने से मना कर रहा है। बीती रात इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो शावर, सलमान और शिरीन ने मारपीट कर वसीम के पेट में चाकू घोंप दिया है। बजरिया पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।