आईपीएल पर सट्टा लगा रहे दो सटोरियों से पुलिस ने बरामद किए 57 हजार नगद !

Share on social media
– रिक्की चौधरी के मकान दाऊदखेडी में चल रहा था आईपीएल का सट्टा
mp03.in संवाददाता मंदसौर
गौरव तिवारी
राजस्थान राॅयल्स वर्सेज राॅयल चैलेंजर बैंगलुरू के आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए मंदसोर के वायडी थाना पुलिस ने दो सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से 57,000 रूपए नगद, 7 मोबाईल, 18 डायरियां, 2 रजिस्टर सहित कुल 10 लाख का हिसाब-किताब बरामद किया है।
मंदसौर पुलिस के अनुसार कुछ मौकापरस्त आपराधिक तत्वाें के लिए आईपीएल जुआ-सट्टा बड़ा कारोबार बन चुका है। आईपीएल सट्टे का अपराध घटित करने वाले युवाओं को भटकाकर सट्टे जैसे गंभीर अपराध में लाकर उन्हे रूपए पैसे की चमक दिखाकर बर्बाद कर रहे हैं। मंदसौर जिले में आईपीएल सटोरियों और बुकियों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार करते हुए एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने जिला पुलिस को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वरिष्ठ अफसर के निर्देशों का पालन करते हुए थाना वायडी नगर की पुलिस के द्वारा आईपीएल के सट्टेबाजों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए दाउदखेडी स्थित रिक्की चैधरी के मकान पर दबिश दी गई। जहां छीपा बाखल खानपुरा निवासी मोहसिन अहमद पिता मोहम्मद इस्माईल नियारगर ओर दाउदखेड़ी निवासी मोहसिन अहमद पिता इस्माईल अहमद काे राजस्थान राॅयल्स वर्सेज राॅयल चैलेंजर बैंगलुरू के आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए मौेके से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 57,000 रू नगद एवं 07 मोबाईल व 18 डायरी व 02 रजिस्टर में कुल 10 लाख का हिसाब किताब होना पाया गया । आरोपियों के विरूद्व थाना वाय डी नगर पर अप. क्रं. 449 /20 धारा 4क, ध्रुत विधान एवं 109 भादवि के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से और भी सघन पूछताछ की जाकर अन्य आरोपियों के संबंध में अन्य पूछताछ की जा रही है ।
इनकी सराहनीय भूमिका
कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, थाना प्रभारी वायडी नगर, सउनि संजय प्रतापसिंह, प्रआर राजेन्द्रसिंह, आर चन्द्रप्रकाश, आर गिरीष, रमीज राजा, आर उमंग शर्मा, आर राकेश गेहलोद, सायबरसेल आर. आशीष बैरागी का सराहनीय योगदान रहा।