आठ दिन नौकरी की फिर फेक्ट्री की सीढियों पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
mp03.in संवाददाता.भोपाल
उत्तर प्रदेश से भोपाल आकर आठ दिन नौकरी करने के बाद एक युवक ने फैक्टरी में रविवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार मूलत: हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी रामदेव पिता दादाराम (29) विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं जो मां के साथ उत्तर प्रदेश में रहते हैं। जबकि वह अपने भांजे सुधीर कुमार दिवाकर के साथ सौभाग्य नगर अशोका गार्डन में रहता था। जोकि अपने भांजे के ही साथ 14 अगस्त को भोपाल आया था। भांजे ने ही अपने मामा रामदेव की राजश्री फैक्ट्री में नौकरी लगावाई थी। आठ दिन से रामदेव नौकरी कर रहा था। रविववार शाम उसने फैक्ट्री में स्थित एक लोहे की सीढ़ी पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शाम करीब साढे़ 4 बजे सिक्योरिटी गार्ड ने उसे शव लटके देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए रवाना किया। जांच अधिकारी एएसआई संतोष रघुवंशी ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
– झरने के पानी से भरे गढ्ढे में डूबने से युवक की मौत
सूखी सेवनिया थाना इलाके में भदभदा रोड पर बने एक झरने के पानी से भरे गढ्ढे में डूबने से रविवार शाम को युवक की मौत हो गई। वह अपने 5 दोस्तों के साथ में नहाने के लिए गया था। सूखीसेवनिया थाने के एएसआई ओपी शुक्ला के अनुसार अंकित पिता मदन चौहान 20 वर्ष मकान नंबर 895 जीनियस स्कूल के पास कल्याण नगर छोला का निवासी था और महनत मजदूरी करता था। उसके पिता ऑटो चलाते हैं। कल दोपहर को मोहल्ले में रहने वाले पांच दोस्तों के साथ में घूमने गया था। विदिशा रोड स्थित भदभदा के पास में एक झरने पर पहुंचने के बाद सभी दोस्त पानी से भरा गढ्ढा देखकर रुक गए। वहां पहले से मौजूद कुछ लोग नहा रहे थे। लोगों का नहाता देख सभी दोस्तों ने बारी-बारी पानी में छलांग लगाई। अंकित ने भी पानी में छलांग लागई और गहरे पानी में डूब गया। कुछ देर तक जब वह उपर नहीं आया तो दोस्तों ने शोर बचाया। जिसके बाद में लोगों ने उसकी तलाश शुरु की पर अंकित नहीं दिखा। इसके बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से निकाला और पीएम के लिए रवाना किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।