दोस्त को मकर शराब पीलाने के बाद घर में धुसकर उसकी पत्नी से ज्यादती

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
कमला नगर इलाके में अपने साथी को जमकर शराब पीलाने के बाद देर रात उसके घर में घुसकर आरोपी ने पत्नी के साथ ज्यादती की। अगले दिन महिला ने पति को पूरी बात बताई। जिसके बाद अगले दिन जाकर थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कमला नगर क्षेत्र की एक झुग्गी बस्ती निवासी महिला मजदूरी करती है। उसका पति भी मजदूरी करता है। पति शराब पीने का आदी है। दो दिन पहले शाम को उसे राजू ने शराब पीने बुलाया, जिसे बहाने से अत्यधिक शराब पीलाकर बेसुद कर दिया। जिसके बाद राजू महिला के पति को घर छोडऩे आया। जहां दोनों ने साथ में खाना खाया, जिसके बाद नशे में धुत पति सो गया। थोड़ी ही देर बाद राजू अपने घर चला गया। रात करीब ढाई बजे राजू वापस आया तथा उसने लात मारकर झुग्गी का दरवाजा खोल दिया। झुग्गी में दाखिल होने के बाद उसने महिला के साथ जबरन बलात्कार किया तथा किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। अगले दिन जब पति का शराब का नशा उतरा तब महिला ने पति को पूरी बात बताई। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।