ट्रैफिक सुबेदार से मारपीट करने वाले बदमाश के अवैध मकान पर पुलिस का बुलडोजर चला
mp03.in संवाददाता सागर
एक दिन पूर्व चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सुबेदार से मारपीट करने वाले बदमाश गणेश अहिरवार के अवैध मकान पर रविवार को सागर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया। जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देशों पर प्रदेश में भूमाफियाओं ओर बदमाशों की अवैध संपत्तियां और निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सागर पुलिस ने मोतीनगर थाना क्षेत्र के बदमाश गणेश अहिरवार द्वारा अवैध रूप से निर्मित किए गए मकान को चिन्हित किया गया था। रविवार को जिला प्रशासन और निगम अमले के साथ पुलिस का अमला मोतीनगर इलाके में पहुंचा। जहां सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर निर्मित गणेश अहिरवार के मकान को ढहा दिया गया।
सुबेदार के साथ की थी मारपीट
सागर में खुरई मार्ग पर गल्ला मंडी चौराहे में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सूबेदार ने धर्मेद्र सिंह ठाकुर नो एंट्री में ट्रैक्टर को रोका। ट्रैफिक सूबेदार ने ट्रैक्टर लॉक कर चालान भरने को कहा था। इसी बात पर ट्रैक्टर मालिक जगेश उर्फ गणेश अहिरवार, सूर्या उर्फ राकेश अहिरवार, दीपक अहिरवार, बलराम अहिरवार तथा ड्राइवर ने ट्रैफिक सूबेदार के साथ जमकर मारपीट कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को तो तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।