पीछा कर छेड़छाड और मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

mp03.in संवादददाता भोपाल
पीछा कर छेड़छाड और मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ एमपी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी अबतक नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार अशोका गार्डन थाना निवासी 28 वर्षीय एक युवती निजी अस्पताल में काम करती है। विक्रांत नामक युवक से उसका करीब आठ-दस सालों से परिचय था। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे युवती काम से जा रही थी, तभी विक्रांत उसका पीछा करते हुए शौर्य स्मारक के पास पहुंचा। उसने युवती को रोक लिया और बातचीत करने का प्रयास किया। युवती ने बात करने से इंकार किया तो विक्रांत ने उसके सिर में हेलमेट मार दिया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला। इसके बाद युवती ने थाने जाकर उसके खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज करवा दिया।
मोबाइल चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
मोबाइल फोन चोरी के बाद फरार एक बदमाश को कमला नगर पुलिस ने करीब दो साल गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मांडवा बस्ती निवासी नीरज बरार ने नवंबर 2018 में अज्ञात बदमाश द्वारा घर में घुसकर मोबाइल और चार्जर चोरी करने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मोबाइल को लगातार सर्चिंग पर लगा रखा था। इस मामले में संदेही युवक की तलाश की गई तो पता चला कि वह घर से गायब है। लगातार प्रयास के बाद शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में चुन्नू केशलेउर्फ चुन्ना निवासी नया बसेरा कमला नगर को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ मारपीट, अड़ीबाजी, अवैध हथियार समेत कुल सात केस दर्ज है। उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है।