तस्करों से 3 क्विंटल 61 किलो वजनी गांजे के पौधे बरामद

mp03.in संवाददाता. भोपाल/खरगौन
खरगौन पुलिस ने ग्राम बडीया झिरी फाल्या में अवैध रूप से की जा रही गांजे की खेती का पर्दाफाश किया है। दोनाें किसानों से 3 क्विंटल 61 किलो वजनी गांजे के पौधे बरामद किए गए हें। जिनकी कीमत करीब 28 लाख रूपए से ज्यादा बताई जा रही है।
मंदसौर पुलिस के अनुसार आईजी इंदौर विवेक शर्मा एवं डीआईजी तिलकसिंह निमाड़ रेंज खरगोन के मार्गदर्शन में एसपी खरगौन शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर अवैध मादक पदाथो के परिवहन, क्रय/ विक्रय हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के परिवहन,क्रय / विक्रय पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर एडिशनल एसपी जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं एसडीओपी (पुलिस) भीकनगॉव राजाराम अवास्या के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा बताये ग्राम वडीया झिरी फाल्या पहुँच कर सतीराम एवं मोतीराम के खेतों की नाकाबंदी करके दबिश दी गई । जहॉ पर दो पृथक-पृथक व्यक्ति अपने खेतों कपास के पेड़ों के बीच में गांजे के पौधो की गुडायी करते दिखाई दिये । दोनो आरोपी पुलिस फोर्स को देखकर खेतों से भागने की कोशिश किये,जिन्हे पुलिस फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडे । उक्त पकड़े व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते सतीराम पिता वेरसिंह जाति बारेला निवासी वडीया झिरी फाल्या एवं मोतीराम पिता जामा बारेला निवासी वडीया झिरी फाल्या का होना बताया ।
आरोपी सतीराम बारेला एवं मोतीराम के खेत की तलाशी पृथक-पृथक करने पर कपास की फसल के अंदर करिब ०४ फीट से ०६ फीट तक के हरे गांजे के पौधे दिखाई दिये । गॉजे की खेती करने के लिये लायसेंस व परमिट का पूछने पर नहीं होना बताया । आरोपी सतीराम के कब्जे के खेत से उखाडे गये गांजे के ३२५ पौधे का वजन १९१ किलो ग्राम होना पाया गया तथा आरोपी मोतीराम के कब्जे के खेत से उखाडे गये गांजे के 357 पौधे का वजन करते 170 किलो ग्राम होना पाया गया।
उक्त दोनो व्यक्तियों के कब्जे के खेत ग्राम वडीया झीरी फाल्या से अवैध मादक पदार्थ गांजा के कुल 682 पौधे वजनी कुल 3 क्विंटल61 किलो ग्राम कुल कीमती 28,88000 रूपये को विधिवत जप्त किए गए। आरोपियों सतीराम पिता वेरसिंग और मोतीराम पिता जामा निवासी वडीया झिरी फाल्या को मौके पर गिरफ्तार उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
यह थे टीम में शामिल
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी भगवानपुरा एसआई वरूण तिवारी, एएसआई रमेशचंद्र भास्करे,एएसआई तिलक ढ़ाकसे,प्रआर बाबुलाल, आर रेखा,प्रआर. दिलीप ठाकरे, प्र.आर. शक्ति सिंह , आर. जीवन,आर लोकेश,आर दशरथ,आर आशाराम,आर शुभम,आर आशीष अजनारे,आर अमित श्रीपाल,आर शैलेन्द्र,आर दुर्गाविजय,आर मुकेश पटेल , सै.नरेन्द्र, सै.ईश्वर सै.संदीप चालक को टीम में शामिल किया गया।