मंगलवार शाम 6 बजे तक प्रदेश में कोविड 19 के 167 मरीज चिन्हित, 2 की मौत
Share on social media
कोविड पाजिटिव मरीजों में भोपाल ने इंदौर को पछाड़ा
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोविड 19 संक्रमण की रफ्तार अब प्रदेश में थमती नजर आ रही है। मंगलवार शाम 6 बजे तक प्रदेशभर में 167 मरीज चिन्हित किए गए। साथ ही प्रदेश में एक भोपाल और एक हरदा में कोविड मरीज की मौत हुई है। जबकि सर्वाधिक मरीजों वाले शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और रतलाम रहे। जहां क्रमश: 44,33, 11 ओर 6 मरीज मंगलवार शाम 6 बजे तक पाए गए। रौचक पहलू यह है कि अबतक सर्वाधिक मरीजों के लिए पहचाने जाने वाले इंदौर से भोपाल 10 मरीज आगे पहुंच निकल चुका है।