2 किलो गांजा ले जाते युवक पकड़ाया

Share on social media
– अवैध रूप से गांजा ले जाते इंदौर की हीरा नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
– आरोपी के कब्जे से 02 किलो गांजा जप्त। क्रय विक्रय के संबंध में सघन पूछताछ जारी ।
mp03.in संवाददाता इंदौर
थाना हीरा नगर पुलिस को गुरुवार रात अवैध रूप से गांजा लिए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
पुलिस के अनुसार 26 नवंबर की रात लगभग 10:30 बजे सूचना मिली कि बापट चौराहे के पास, सर्विस रोड, इंदौर से आरोपी मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। पुलिस टीम ने सूचना के बाद घेराबंदी कर मौके से तलावली चांदा इंदौर निवासी भोला पिता फूलचंद राठौड़ उम्र 21 साल को हिरासत में लिया। जोकि मूल रूप से ग्राम भेरूगढ़ तहसील झिरनिया जिला खरगोन का रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसके पास से 02 किलो गांजा जप्त किया गया। है । आरोपी से जप्तशुदा गांजा के क्रय- विक्रय के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।उक्त सफल कार्यवाही में थाना हीरानगर के उप निरी संजय धुर्वे, आर. ओमप्रकाश,आर. शिवा, आर. मनोज पटेल व आर. जितेंद्र गोयल की प्रमुख भूमिका रही है।