महिला को बैग लूटकर भागे कुख्यात बदमाश चढे़ तुकोगंज पुलिस के हत्थे
Share on social media
आरोपियों के कब्जे से बैग में से लूटी गई 04 सोने की चूडिया, मोबाइल तथा लूट मे प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त
mp03.in संवाददाता इंदौर
महिला का बैग लूटकर फरार दो कुख्यात बदमाशों को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लुटेरों की मोटर साइकिल समेत पीड़िता का मोबाइल और बैग में रखी चार सोने की चूड़ियां भी बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार थाना तुकोगंज में 10 अक्टूबर को फरियादिया भावना शर्मा ने रिपोर्ट की थी कि थाना क्षेत्र स्थित जंजीरवाला चौराहा इन्दौर पर अज्ञात बदमाशो द्धारा उसका बैग छीनकर भाग गए है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 412/2020 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान टीम द्वारा अज्ञात आरोपीगणो की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास, रीगल चौराहा, थाना तुकोगंज क्षेत्र, थाना सराफा, थाना एमआईजी, तथा थाना विजय नगर क्षेत्रो के सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज देखी गयी । जिसके आधार पर प्रवीण उर्फ गोलू पिता हरि कर्मा निवासी कैलाश का भट्टा डक्स पकडा गया, जिससे पूछताछ में अपने साथी साजन पिता दिनेश सूर्या निवासी नंदा नगर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूला। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा का बैग, जिसमें 04 सोने की चूडिया, मोबाइल तथा लूट मे प्रयुक्त मोटर सायकल mp09-VY-0936 को जप्त किया गया । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
इनकी सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा व सउनि देवीदयाल बघेल प्रआर अनिल पुरोहित, आर किशोर सांवलिया, आर शैलेन्द्र चौहान व आर रामकृष्ण पटेल की भूमिका रही । इसके अतिरिक्त थाना एमआईजी के आरक्षक नीरज रघुवंशी, आर योगेश झोपे व आर हेमंत चौहान, आर विकास बछानिया की अहम भूमिका रही।


