हीरानगर पुलिस ने तस्कर से बरामद किया एक किलो डोडा चूरा !
Share on social media
● अवैध रूप से डोडा चूरा लिए एक आरोपी थाना हीरा नगर की गिरफ्त में
●आरोपी के कब्जे से 1 किलो डोडा चूरा जप्त। क्रय विक्रय के संबंध में सघन पूछताछ जारी
mp03.in संवाददाता इंदौर
हीरानगर पुलिस ने शुक्रवार रात एक तस्कर को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चूरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की ।
थाना हीरा नगर पुलिस को के अनुसार 29 अक्टूबर की रात्रि लगभग 21:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि घुंघरू वाले चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक बेचने की फिराक में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से मेघदूत नगर इंदौर निवासी कुलवंत सिंह पिता जागीर सिंह को पकड़ा । जिसकी तलाशी लेने पर अवैध एक किलो डोडा चूरा जब्त किया। आरोपी से जप्तशुदा डोडा चूरा के क्रय- विक्रय के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
इनकी सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर की उप निरी सुमन तिवारी, आर. अनिल जायसवाल व आर वासुदेव यादव की प्रमुख भूमिका रही।