एरोड्रम में हुई नकबजनी के दो अज्ञात आरोपियों को क्राइम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार !

Share on social media
– आरोपियों से नकबजनी का मश्रुका कीमती करीबन 70 हज़ार का बरामद
mp03.in संवाददाता भोपाला
एरोडम पर हुई अनसुलझी नकबजनी की वारदात के अज्ञात दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर 70 हजार रूपए का माल बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, मोबाईल स्नैचरों तथा चोरी नकबजनी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में एएसपी (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर की अनसुलझी चोरी नकबजनी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच के टीम प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नागिननगर क्षेत्र में पुरानी कलाली रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी किये हुये कुछ मोबाईल लेकर बेचने की फिराक में खड़े है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर मुताबिक योजना के, दोनों संदिग्धों .सलीम पिता जलालुद्दीन उर्फ जमालखान और अब्दुल रहीम पिता अब्दुल्ला शेख को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन मोबाईल 1.one plus 7 pro 2. Vivo v 11 प्रो 3. Samsung S-7 EDGE बरामद हुए जिन्हें आरोपियों ने चोरी करना बताया। दोनों को हिरासत में लेकर चोरी के मोबाइल जप्त किये गए जोकि उन्होंने जुलाई माह में lockdown के दरमियान एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक घर मे घुसकर चुराये थे जिसमें कुछ नगदी पर भी आरोपियों ने हाथ साफ किया था चूंकि नगदी उन्होंने खर्च कर दी जोकि बरामद नहीं हो सकी लेकिन आरोपीगण मोबाइल बेचने के लिए घूमते हुए पाए जाने पर दबोच लिए गए व वारदात का खुलासा हो गया। उक्त मोबाईल इन्होंने केदार नगर छोटा बांगडदा रोड थाना एरोड्रम क्षेत्र इंदौर से दिनांक 04/07/2020 को ताला तोड़कर चोरी किये थे जिसकी रिपोर्ट थाना एरोड्रम के अपराध क्रं. 336/2020 धारा 457,380 भादवि में दर्ज है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है जिनसे शहर की अन्य वारदातों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।