ग्वालियर पुलिस ने 12 जुआरियों से 30 हजार रूपए नगद समेत मोबाइल व वाहन जब्त

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल /ग्वालियर
थाना मुरार पुलिस ने फड़ लगाकर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को रंगे हाथों धरदबोचा। जुआरियों से नगदी 30 हजार रूपए समेत 11 मोबाईल एवं 05 मोटर साइकिलें बरामद की है।
ग्वालियर पुलिस के अनुसार एसएसपी अमित सांघी द्वारा ग्वालियर जिले में जुआरिओं एवं सटोरियाें की धरकपड़ कार्रवाई के लिए एडीशनल एसपी शहर (पूर्व) राजेश डण्डोतिया को निर्देश दिए गए हैं।
16.04.2022 को थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेंन्द्र भार्गव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि खुरैरी गाँव में कुछ लोग फड़ लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी मुरार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मय थाना बल की टीम साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅच कर देखा तोे वहां 10-12 लोग जुआ खेल रहे थे, जिन्होने पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर वहां जूआ खेल रहे 12 लोगो को धरदबोचा। पुलिस टीम द्वारा पकडे़ गये जुआरियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 30 हजार रूपये नगद, ताश की गड्डियॉ, 11 मोबाईल एवं 05 मोटर साइकिल को विधिवत जप्त किया गया। थाना मुरार पुलिस द्वारा उक्त पकडेे गये जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 13 का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।
*सराहनीय भूमिकाः*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुरार निरी0 श्री शैलेन्द्र भार्गव, उनि0 मुकुल यादव, आर0 पंकज तोमर, दिनेश राजावत, नीरज यादव, योगेन्द्र गुर्जर, योगेन्द्र सिकरवार, दिलीप जाटव, राजू की सराहनीय भूमिका रही।