ग्वालियर पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर 20 किलो गांजा किया बरामद

Share on social media
प्लास्टिक की बोरी में भरकर विशाखापट्टनम से ग्वालियर गांजा बैचने के लिये लाया था।
ट्रेन से उतरकर इन्दरगंज क्षेत्र में स्थानीय खरीदार की कर रहा था तलाश।
गांजे की कीमती 02 लाख रूपये
mp03.in संवाददाता ग्वालियर 

ग्वालियर की क्राइम ब्रांच ओर इंदरगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर 20 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रूपए बताई जा रही है। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हे।
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
गुरूवार को एसएसपी सांघी को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाला एक तस्कर हाथ में प्लास्टिक की बोरी लिये हुए गांजा बैचने की फिराक में इन्दरगंज इलाके में घूम रहा है। एसएसपी ने तत्काल अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को कार्रवाई के निर्देश दिए। श्री दंडोतिया ने अति. पुलिस अधीक्षक(दक्षिण) मृगाखी डेका से समन्वय स्थापित कर थाना इन्दरगंज की पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु निर्देश किया गया।
पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये हुलिया के आधार पर मोती तबेला, नदी गेट रोड के पास गली में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिसकी पहचान कुरूक्षेत्र(हरियाणा) निवासी के रूप में हुई। जिसकी तलाशी में दो पैकेट मिले, जिनमें गांजा भरा हुआ था, तौल करने पर दोनों पैकेटों का बजन क्रमशः 10-10 किलो पाया गया। जप्त किये गये गांजे का कुल बजन 20 किलो अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रूपये का गिरफ्तार किये गये आरोपी से विधिवत जप्त किया गया। थाना इन्दरगंज में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पकड़े गये गांजा तस्कर ने पुलिस टीम को पूछताछ में बताया कि वह विशाखापट्टनम से ग्वालियर गांजा लाया था ट्रेन से उतरकर रेल्वे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के डर से मैं फूलबाग की ओर चला गया था और गांजा बैचने के लिये स्थानीय खरीददार की तलाश कर रहा था तभी पुलिस द्वारा उसे मय गांजे के पकड़ लिया गया।
सराहनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इन्दरगंज निरी0 अनिल सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक महावीर सिंह, दिनेश सिंह, प्र.आर. राजकुमार राठौर, हेमन्त सिंह, आरक्षक संजय गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह, सौरभ शर्मा, सोनू गुर्जर, अशोक धाकड़, राहुल गौड़, आर.चालक बृजेश कुमार आरपीएफ ग्वालियर टीम- उनि रविन्द्र सिंह राजावत, प्र.आर. दीपेन्द्र सिंह भदौरिया, शिवनंदन शर्मा, अनिल कुमार सिंह, आर. राजकुमार सिंह तोमर, शकील खांन की सराहनीय भूमिका रही।