ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नाबालिग से जब्त की 12 ग्राम स्मैक

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नाबालिग से जब्त की 12 ग्राम स्मैक

स्मैक की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रूपये

mp03.in संवाददाता भोपाल /ग्वालियर

ग्वालियर क्राईम ब्रांच ने  थाना विश्वविद्यलाय पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्रवाई कर नाबालिग से 12 ग्राम स्मैक जब्त की। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रूपए बताई जा रही है।

ग्वालियर पुलिस के अनुसार एसएसएपी ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 03 मई  की दरमियानी रात मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लाल रंग की टी-शर्ट पहने एक लड़का न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में खडा है। एसएसएपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डंडोतिया द्वज्ञरा एडिशनल एसपी शहर दक्षिण मृगाखी डेका से सामंजस्य स्थापित कर क्राईम ब्रांच एवं थाना विश्वविद्यलाय पुलिस बल की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। टीम ने मुखबिर के बताये हुलिए और स्थान की घेराबंदी कर नाबालिग लड़के से रोका, जिसने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।  नाबालिक अपचारी की तलाशी लेने पर उसके पास से *12 ग्राम स्मैक कुल कीमती 01 लाख 20 हजार* रूपये विधिवत जप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बाल अपचारी से स्मैक के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि ओहदपुर के रास्ते पर एक बाबा द्वारा उसे यह स्मैक बैचने के लिए दी गई थी। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा बाल अपचारी के साथ ओहदपुर रोड़ पर पहुंचकर उस बाबा की तलाश की, जोकि मौके पर नहीं मिला। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बाल अपचारी के विरूद्ध थाना विश्वविद्यालय में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
*सराहनीय भूमिका:-
 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 संतोष मिश्रा, *क्राईम ब्रांच टीम में-* उनि0 नरेंद्र सिसौदिया, प्रआर0 भगवती सोलंकी, मनीष चौहान, आर0 नवीन पाराशर, अरूण पवैया, रामबीर सिंह *थाना विश्वविद्यालय की टीम-* उनि0 रूद्र पाठक, प्रआर0 सुनील कटियार, आर0 विष्णुदत्त उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *