सरकारी जमीन का सौदा कर 36 लाख हड़पने वाले जालसाजों के खिलाफ एफआईआर

mp03.in संवाददाता भोपाल
मृत ससुर से सरकारी जमीन का अनुबंध कर 36 लाख रूपए ठगने वाले तीन जालसाजों के खिलाफ बुजुर्ग बहू की शिकायत पर जालसाजी का मामला दर्ज।
पुलिस के अनुसार दुर्गेश विहार कोलानी पिपलानी निवासी सुनीता शर्मा (60) गृहिणी हैं। उनके ससुर ने 2008 में चूनाभट्टी में ओमप्रकाश मेघानी, महेश मेघानी और विकास मेघानी से 0.30 हेक्टेयर जमीन खरीदने के लिए 36 लाख रुपए में अनुबंध किया था। अनुबंध के कुछ समय बाद ससुर का निधन हो गया था। जब रजिस्ट्री की बात आई तो तीनों लोग आनाकानी करने लगे। इस संबंध में 2008 से ही शिकायत की जा रही थी। बाद में पता चला कि जिस जमीन का अनुबंध किया गया है, उसमें आधी सरकारी जमीन है। इस मामले में सुनीता शर्मा ने शिकायत की तो पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है