ग्वालियर से आयुर्वेदिक दवाएं देने भोपाल आने वाले पिता के दोस्त ने की नाबालिग से ज्यादती

मां ने भी नहीं की पीड़िता की मदद, पुलिस ने मां को भी बनाया आरोपी
mp03.in संवाददाता भोपाल
दवाई देने ग्वालियर से भोपाल आने वाले पिता के दोस्त ने एक दिन मौका पाकर नाबालिग के साथ ज्यादती की। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसी वीडियो को वायरल करने धमकी देकर वह पांच साल तक शारीरिक शोषण कर रहा था, नाबालिग ने मां को पूरी बात बताई तो मां ने भी कहा जैसा वे कहता है करती रही बाद में वह शादी कर लेगा। चाइल्ड लाइन के जरिए नाबालिग ने मामले की शिकायत पुलिस का कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ऐशबाग निवासी 17 वर्षीय किशोरी के पिता को ग्वालियर निवासी दोस्त कमल सिंह आयुर्वेदिक दवाईयां देने आता था। 2017 में उसने एक दिन नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके साथ ज्यादती की। इस दौरान उसने अश्लील फोटो खींचे तथा वीडियो भी बना लिया। बाद में यह फोटो वह वीडियो उसने नाबालिग के मोबाइल फोन पर भी भेजे, साथ ही यह धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वह फोटो व वीडियो वायरल कर देगा। इस धमकी से किशेारी डर गई तथा उसने किसी को कुछ भी नहीं बताया। वह जब भी ग्वालियर से भोपाल आता था तो किशोरी के साथ ज्यादती करता था। बुआ की लड़की की मदद से चाइल्ड लाइन को मामले की सूचना दे दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने बलात्कार व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी कमल सिंह की तलाश शुरू कर दी।
मां ने नहीं की मदद
परेशान होकर एक दिन किशोरी ने अपनी मां को पूरी बात बताई। पूरी बात सुनने के बाद मां ने अपनी बेटी की मदद करने के बजाए उससे कहा कि कमल सिंह जैसा कहता है वैसो ही कर वह बाद में तुझसे शादी कर लेगा। किशोरी ने मां को फोटो व वीडियो दिखाए तो मां फटकार लगाते हुए बेटी का मोबाइल भी तोड़ दिया। हालांकि पीड़िता मां को मोबाइल दिखाने के पहले ही फोटो और वीडियो अपने बुआ के बेटे को भेज चुकी थी। बाद में वह बुआ के घर पहुंची तथा इस प्रकरण में किशोरी की मां को भी सह आरोपी बनाया गया है।