अज्ञज्ञत कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान

mp03.in संवाददाता भोपाल
बिलखिरियाम में सोमवार को अज्ञात कारणों से तंग युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। परिजनों के बयान होने के बाद ही फांसी लगाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस के अनुसार ग्राम छावनी पठार निवासी सोनू बंसल पुत्र कमल बंसल (18) ने दसवीं की पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया था। वह काफी चिड़चिड़े स्वभाव का था। उसके माता-पिता प्रायवेट काम करते हैं। सोमवार सुबह करीब 9 बजे माता-पिता अपने काम पर चले गए थे। शाम पांच बजे मां घर लौटी तो दरवाजा बंद मिला। खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को टीन की चादर हटाकर देखने का बोला। अंदर झांकने पर पता चला कि सोनू ने फांसी लगाई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पीएम के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।