निर्माण कंपनी की साइट से एक लाख का मटेरियल चोरी
Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल।
खजूरी थाना क्षेत्र में एक निर्माण कंपनी की साइट व कार्यालय से गुरूवार रात एक लाख रुपए का मटेरियल चोरी हो गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। खूजूरी सड़क पुलिस के अनुसार सड़क, पुल-पुलियों व अन्य निर्माण कार्यों का ठेका लेने वाली हिल वेज कंपनी का कार्यालय खजूरी थाने के ग्राम बरखेड़ा बोंदर में है।
कंपनी का कई स्थनों पर निर्माण कार्य चल रहा है। बरखेड़ा बोदर स्थित साइट पर एक चौकीदार रात में तैनात रहता है। फरियादी राजकुमार पिता स्व. गोपाल प्रसाद शर्मा ने पुलिस को बताया कि वे कंपनी में सुपरवाईजर कम प्रबंधक हैं। बीती रात साइट से 2 बैट्री, 25 सेंट्रिंग, भारी मात्रा में लोहे की सरिया व अन्य मटेरियल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए सामान की कीमत एक लाख से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।