नवविवाहिता की आत्महत्या के एक महीने बाद पति और सास पर मामला दर्ज

नवविवाहिता की आत्महत्या के एक महीने बाद पति  और सास पर मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल 

 छोला मंदिर इलाके में पति और सास की प्रताड़नाओं से तंग एक नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यह बात जांच में सामने आई है कि पति और सास उसे हर बात पर कोई न कोई ताना देकर प्रताडि़त करते थे।
पुलिस  के अनुसार छोला मंदिर निवासी 23 वर्षीय कामिनी जैन ने गत 21 मार्च को खुद को आग लगा ली थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर 25 मार्च को उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची थी। यहां पर कामिनी ने मरणासन्न कथन में बताया था कि उसका पति कपिल जैन व सास विमला जैन उसे बात-बात पर ताने देते थे। इसी कारण से उसने खुद को लगा लगाई थी। पुलिस ने नवविवाहिता की मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच की। चूंकि मामला नवविवाहिता का था इसलिए मामले की जांच सह उपायुक्त द्वारा की गई। इस जांच में पाया गया कि घटना वाले दिन कामिनी और उसकी सास के बीच झगड़ा हुआ था, विवाद के दौरान ही परेशान होकर कामिनी ने कहा था कि मैं खुद को लगाकर मर जाती हूं कि आप लोगों की सारी समस्याएं ही खत्म हो जाएंगे। यह सुनकर सास ने बहू को रोकने के बजाय कहा कि ठीक है तो खुदकुशी कर लगे। गुस्साई कामिनी ने उसी समय मिट्टी का तेल उड़ेलकर खुद को लगा ली थी। पचास फीसदी से ज्यादा जली हुई अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया था। यहां पर चार दिन चले इलाज के बाद महिला ने दम तोड़ दिया था। जांच के बाद पुलिस ने पति और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिया विवश करने का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *