टीआई जितेंद्र पाठक जी को mp03.inपरिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
आज मंदसौर के वाईडी नगर (यशोधर्मन नगर) में पदस्थ थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक का जन्मदिन है। मूलत: नीमच से ताल्लुकात रखने वाले जितेंद्र की स्कूली शिक्षा यहीं हुई। आप राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स प्लेयर हैं। आप मप्र पुलिस महकमें में 1998 बैच के सबइंस्पैक्टर हें। आपको मप्र पुलिस की सबइंस्पेक्टर भर्ती में प्रदेश में दूसरा स्थान मिला था। आपकी शुरुआती पदस्थापनाएं मानपुर इंदौर, चौकी इमाम बाड़ा भोपाल, क्राइम ब्रांच भोपाल रही। आप 2012 में पदोन्नत होकर इंस्पैक्टर बनें। बतौर थाना प्रभारी आपने कोतवाली मंडला, महाराजपुर मंडला, पचौर राजगढ़,तलेन राजगढ़, कुरावर राजगढ़ के बाद राजधानी के चूनाभट्टी, हनुमानगंज, शाहजहांनाबाद, कोलार थानों की कमान संभाली। आप एक साल के लिए विश्वशांति सेना (यूएन मिशन) का हिस्सा बनकर साउथ सुड़ान में पदस्थ रहे। आप भोपाल ईओडब्ल्यू में भी निरिक्षक के रूप में पदस्थ रहे हैं। आपको अबतक की 22 वर्षीय शासकीय सेवा में 500 से ज्यादा सरकारी अवार्डों से नवाजा जा चुका है।