सेवानिवृत आईपीएस आरके आरूसिया को mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं

आज 20 मार्च सेवानिवृत्त आईपीएस आरके आरूसिया का जन्मदिन है। मूलत: मप्र के भिंड जिले से ताल्लुकात रखने वाले आरके आरूसिया की शिक्षा एमएससी (केमेस्ट्री) है। आप अखिल भारतीय पुलिस सेवा 2001 बैच में मप्र कॉडर के अफसर रहे हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरुआती पदस्थापनाएं एसडीओपी अटैर रही, आप टीकमगढ़,विजयपुर, बागली, मऊगंज में सीएसपी, एसडीओपी व डीएसपी रहे। आप रीवा, शिवपुरी, डिंडोरी व सतना में एडिशनल एसपी रहे हैं। आप एसपी स्पेशल ब्रांच जबलपुर, एसपी एजेके जबलपुर, एसपी पीटीएस पचमंढी, एसपी रेल जबलपुर, कमांडेंट 10 वीं वाहिनी सागर व एसपी रेडियो भोपाल भी रहे हैं। बतौर पुलिस कप्तान आपने अशोक नगर व डिंडोरी जिलों की कमान भी संभाली है। डीआईजी एसएएफ जबलपुर व डीआईजी शहडोल भी रहे हैं।पदोन्नति के बाद आप महिला अपराध जबलपुर में आईजी बनें। सराहनी सेवाओं के लिए आपकों 2013 में राष्ट्रपति के पुलिस पदक से भी नवाजा जा चुका है। आपने 2020 में पुलिस सेवा को अलविदा कहा है।